Organization of yoga camp and felicitation ceremony

 

सहरसा कोपरिया पंचायत के नागेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण गरीब लाल बढ़ई द्वारा समाज सेवी वृद्धि दलित अपेक्षित लोगों को सम्मानित किया गया एवं एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया पतंजलि हरिद्वार से आए योगाचार्य चंदेश्वरी प्रसाद यादव राज्य प्रभारी पतंजलि ,डॉ केडी शर्मा एवं योगाचार्य रोशन कुमार ने लोगों को कपालभाति ,अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार ,शीर्षासन ,गुरु राशन आदि बताया साथ ही योग का फायदे भी बताएं मुख्य अतिथि रामनारायण दास त्यागी जी ने कहा स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत जरूरी है साथ ही समाजसेवी इंद्रदेव यादव ने गरीब लाल बढ़ई को धन्यवाद देते हुए कहा जीवन में योग सभी लोगों को अपनाना चाहिए मौके पर शिविर के आयोजक गरीब लाल बढ़ई, रामचलितर दास, उपेंद्र भगता , अरुण यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे


Post a Comment

Previous Post Next Post