परसबन्नी में एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन

शिवम कुमार शान्ति 
सहरसा :-बनमा-ईटहरी प्रखंड क्षेत्र परसबनी गाँव में ग्रामीण मनोज यादव के द्वारा बुधवार को एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया 


सद्गुरु कंप्यूटर सहरसा संचालक चंदन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई इस दौरान सदगुरु महाराज की जय घोष के साथ सत्संग शुरू हुआ क्षेत्र से पहुंचे सत्संग श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रवक्ता स्वामी योगानंद बाबा सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि सत्संग में आने वाले ही परमात्मा की कृपापात्र बनते हैं सत्संग से जीव को वह ज्ञान प्राप्त होता है जिससे संसार के दुखों से छूटकर अनंत सुख को प्राप्त कर सकते हैं।

मंच पर  स्वामी योगानंद बाबा एवं स्वामी गुरु प्रसाद बाबा

 सत्संग में दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचे थे जिन्होंने अध्यात्म गंगा में डुबकी लगाई कार्यक्रम में आध्यात्मिक भजनों की भी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में स्वामी गुरु प्रसाद बाबा स्वामी रामचंद्र बाबा स्वामी नारायण बाबा मनीष बाबा के भजनों से श्रद्धालु झूमते रहे सत्संग को सफल बनाने के लिए संतोष यादव, प्रतोष यादव, सुरेंद्र यादव , चंदन कुमार आदि का प्रमुख योगदान रहा
संतमत सत्संग में पहुंचे श्रद्धालु 


Post a Comment

Previous Post Next Post