प्रखंड के परसबन्नी चांदनी चौक स्थित आयोजित दुर्गा पूजा के पंडाल में अग्निकांड से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग ने अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के अध्यक्षता में मेला कमिटी के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक सुझाव दिए। अग्निशमन पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजक एवं पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं को आग से बचाव हेतु कई सुझाव एवं जानकारी दिए। पदाधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों से बिजली शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न आग पर काबू पाने के उपाय बताए। कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर अग्निशमन विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते जान-माल की सुरक्षा , क्षति एवं पूजा पंडाल की सुरक्षा की जा सके। पूजा स्थल के आसपास भीड़ वाले इलाके में बालू पानी भरी बाल्टी रखें। भीड़ के मद्देनजर निकास द्वार की संख्या अधिक रखें। साथ ही, विद्युत अभियंता के दिशा निर्देश के आलोक में पंडाल में इलेक्ट्रिक लाइट व झालर का प्रयोग सुरक्षात्मक तरीके से करें। उन्होंने बताया कि अग्निशामक दास्तां 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। किसी भी परिस्थिति में आग से संबंधित मामले में निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारी व जवान हमेशा तत्पर रहेंगे। मौके प्रधान अग्निक विपिन कुमार अग्निक संजीत कुमार साह स्वीटी कुमारी अग्नि चालक ओम प्रकाश प्रसाद मौजूद रहे।
The fire department organized an important meeting regarding fire safety at the Durga Puja pavilion held at Chandra Chowk in Parsabanni. In this meeting, Additional Station Officer Anil Kumar Singh discussed fire safety measures with the fair committee members. Fire Officer Satyanarayan Singh inspected the puja pavilions and provided several suggestions to the organizers on fire prevention.
They were informed to pay attention to ways to control fires caused by short circuits and to immediately notify the fire department in case of any emergency. Suggestions included keeping buckets of sand and water around the worship site, increasing the number of exit doors, and using electrical equipment safely. The fire brigade will be available 24 hours a day to address any fire-related situations. Other officials were also present at the meeting.