सलखुआ प्रखंड के आर के प्रगति पब्लिक स्कूल के परिसर में शिक्षक दिवस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।

 सलखुआ प्रखंड के आर के प्रगति पब्लिक स्कूल के परिसर में शिक्षक दिवस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



 जहां मुख्य अतिथि के रूप में कोपरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पीयूष गोयल, पत्रकार शिवम कुमार शांति  के द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।




 जिसके बाद स्कूली छात्रों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का अभिवादन किया साथ ही दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, एवं मिथिलांचल के प्रमुख झिझिया नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के संगीतो पर नृत्य किया गया जिससे वहां मौजूद श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए एवं कार्यक्रम स्थल पर लगातार तालियों की गूंज सुनने को मिली। इस संस्था के निदेशक विजय कुमार के द्वारा सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षा एवं संगीत के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया।




 निर्देशक विजय कुमार ने कहा कि शिक्षक के द्वारा ही राष्ट्रीय रची गई है देश को सही रास्ते पर ले जाने में शिक्षकों का बहुत योगदान है। शिक्षक दिवस एक बहुत ही महान पर्व है जो एक व्यक्ति के चरित्र क्षमता और भविष्य को आकार देता है साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे शिक्षक दीपक कुमार, सुमन कुमार, विमल कुमार, बिट्टू कुमार, ज्योति कुमारी , नितु कुमारी, नेहा कुमारी*

Post a Comment

Previous Post Next Post