डीआरसीसी सहरसा के द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया

 Saharsa: A counseling program was organized by DRCC Saharsa at the upgraded middle school Parsabanni and Panchayat Bhavan Priya Nagar in Banma Itahari block. According to the received information, on the instructions of the District Officer Saharsa, a counseling program was organized today at High School Parsabanni and Panchayat Bhavan-Priya Nagar in Banma Itahari block by DRCC (District Registration and Counseling Center) Saharsa. In this, Assistant Manager of DRCC, Arvind Kumar Tiwari, told the students and unemployed about the Bihar Student Credit Card Scheme, Chief Minister Nishchay Self-Help Allowance Scheme, and Kushal Yuva Program.


In the counseling, it was told that under the Student Credit Card scheme, the state government provides Rs 4 lakh to the students of Bihar for higher education after Inter/Matric through DRCC, which includes expenses for living, food, books, and laptops. No interest is payable during the study period, and an additional one-year moratorium is also provided after the study period. This scheme is available at a simple interest rate of 4% for male students and 1% for female/disabled students, which is not available in banks.



Thousands of students from Saharsa district are taking advantage of this scheme and are studying not only in Bihar but also outside the state, and many have already taken advantage of it. For this, the maximum age of the applicant should be 25 years (for graduation level course) and 30 years (for post-graduation level course).


Under the Chief Minister Nishchay Self-Help Allowance Scheme, it was told that students who have passed Inter and are between 20-25 years of age, who are not enrolled in higher education and are unemployed, are being given a self-help allowance of Rs 1000 per month for a total of 24 months (two years) by the government. Rs 24,000.00 is being given, and along with this, training under the Kushal Yuva Program is also being provided.


सहरसा:- बनमा ईटहरी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परसबन्नी एवं पंचायत भवन प्रिय नगर में डीआरसीसी सहरसा के द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार

जिला पदाधिकारी सहरसा के निर्देश पर आज बनमा इटहरी प्रखंड के हाई स्कूल परस्बन्नी एवं पंचायत भवन–प्रिय नगर में डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) सहरसा के द्वारा एक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार तिवारी के द्वारा छात्रों एवं बेरोजगारों को बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में बताया गया. 


काउंसलिंग में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा बिहार के छात्रों–छात्राओं को इंटर/मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु डीआरसीसी के माध्यम से 4 लाख रुपया दिया जाता है, जिसमे पढ़ाई के अलावा रहने–खाने, किताब कॉपी एवं लैपटॉप के लिए भी राशि उपलब्ध कराई जाती है. पढ़ाई अवधी तक कोई भी ब्याज देय नही है एवं साथ ही पढ़ाई के बाद एक साल अतिरिक्त मोराटेरियम के रूप में भी दिया जाता है. पुरुष छात्रों को 4 प्रतिशत एवं महिला/दिव्यांग छात्रों को 1 प्रतिशत के साधारण ब्याज पर यह योजना उपलब्ध कराई जाती है जो कि बैंकों में ऐसी सुविधा नही है. इस योजना के माध्यम से सहरसा जिले के हजारों छात्र बिहार एवं राज्य के बाहर भी पढ़ाई कर रहे हैं एवं काफी कर चुके हैं, इसके लिए आवेदक का उम्र अधिकतम 25 वर्ष (स्नातक स्तरीय कोर्स) एवं 30 वर्ष (स्नाकोत्तर स्तरीय कोर्स) है.


मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में बताया गया कि 20 से 25 वर्ष के बीच के आयु के इंटर पास छात्र–छात्राएं जो उच्च शिक्षा में नामांकित नहीं हो एवं बेरोजगार हो, को सरकार द्वारा स्वयं सहायता भत्ता के रूप में प्रति माह 1000/– की दर से कुल 24 माह (दो वर्ष) हेतु 24000.00 रुपए दिया जा रहा है एवं साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post