.मनचले युवकों ने राह चलती लडक़ी पे कसा फब्तियां, विरोध करने पर मनबढु युवकों ने लड़कियों के साथ दिया मारपीट की घटना को अंजाम.

बनमा - ईटहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की द्वारा छेरछार का विरोध करना महंगा पड़ गया, राह चलती लड़की पर मनचले युवकों ने अश्लिल फब्तियां कसी जिसपर लड़की ने उसका विरोध किया। विरोध करने पर मनबढु युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी अनुसार

 पर जब परिजनो ने मनबढ़ु व्यक्ति को शिकायत किया तो युवक शनिवार की रात घर में घुसकर अश्लील गाली-गलौज देते हुए महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया वहीं बचाने आए पुरुषों को भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी मारपीट करने लगें. मारपीट की इस घटना में चार लोग गंभीर चोटें आई है,जिसका इलाज आनन-फानन में सोनबरसा राज पीएचसी में कराया गया.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.इधर मुरली वार्ड संख्या 4 के निवासी रंजन शर्मा की पत्नी रिंकू देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही मनबढु व्यक्ति भूपेंद्र यादव हमारी 23 वर्षीय पुत्री को देखकर विगत कई दिनों से गंदी-गंदी फब्तियां,गंदे इशारे किया करता है था.घटना की जानकारी हमारी बेटी ने जब हमें बताया तो हमने अपने पति को जानकारी दिया.जिसके बाद हमारे पति के द्वारा समाज के कई लोगों के पास इस समस्या के निदान हेतु गया लेकिन सबने पल्ला झाड़ लिया यह कहकर कि विपक्षी काफी मानबढु व अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है.जब यह बात विपक्षी को पता चला तो 6 अगस्त की शाम को मेरे दरवाजे पर आकर धमकाते हुए कहा कि मेरी शिकायत अगर गांव वाले के पास जाकर करोगे तो जान से मार देंगे.कोई काम नहीं देगा. इसके बाद 7 अगस्त को पुण: शाम में पूर्व नियोजित साजिश के तहत भूपेंद्र यादव,गणेशी यादव एंव रंजन देवी एकजुट होकर आई और लाठी रौड, डंडा से घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.मारपीट की घटना देख जब हमारी बड़ी बेटी लवली कुमारी हमें बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. सोनबरसा राज पीएचसी में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि रंजन कुमार शर्मा एवं लवली कुमारी की हालत थोरी गंभीर है.वही रिंकू देवी एवं चंदन कुमार को हल्की चोटे आई है.बताया जा रहा है कि लवली कुमारी गर्भवती थी,जिसके पेट पर विपक्षी द्वारा वार किया गया है. डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा है. वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है.मामले की छानबीन की जा रही है.


A girl from Banma Itahari was subjected to lewd comments by a man, and when her family members complained, the man entered their house and assaulted them, including the girl's mother and sister. The incident occurred on Saturday night, and four people were seriously injured, who were rushed to Sonbarsa Raj PHC for treatment. The accused, Bhupendra Yadav, had been making lewd comments at the 23-year-old girl for several days, and when her family members confronted him, he threatened them. The girl's mother, Rinku Devi, filed a complaint at the local police station, stating that Bhupendra Yadav, along with two others, Ganeshi Yadav and Ranjan Devi, entered their house and assaulted them with sticks and rods. The police have started investigating the matter, and the station head, Gyananand Amarendra, said that the case is being probed."

Post a Comment

Previous Post Next Post