बनमा में महिला पुलिस ने स्कूली छात्राओं को दी बेड टच, गुड टच की जानकारी।

Nrmtvnews

NRM TV NEWS ( Banma Ithari)

सहरसा, पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार बालक और मानव तस्करी की रोकथाम एवं बच्चों के साथ लैंगिक दुर्व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को बनमा थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के मध्य विद्यालय मकदमपुर के स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया


Nrmtvnews.com


। जिसमें स्कूली छात्राओं को लैंगिक दुर्व्यवहार एवं नए कानून के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी एसआई आभा कुमारी ने देते हुए कहा कि आज के बदलते दौर में बच्चों को सजग रहने की जरूरत है। गुड टच और बेड टच, अंजान लोग दूल्हा बन चकाचौंध दिखाकर शादी करके ले जाकर मानव व्यापार ओर उससे बचाव, सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों से सम्पर्क का नुकसान एवं बचाव का तरीका, नाबालिक विवाह के नुकसान एवं आसपास रहने वाले नाबालिग विवाह के सम्बंध में हेल्प लाइन 181 पर सूचना देने सहित अभिभावकों के बगैर सहमति के यात्रा से परहेज आदि की विस्तृत जानकारी दी।



 साथ ही उन्होंने कहा की सभी छात्राएं अपने अपने नोटबुक में 181 नंबर व 112 लिख कर रख लें ये नंबर महिला हेल्प लाइन का है जिससे समय को भांपते इसपे सूचना देते खुद को सुरक्षित कर सकती है। मौके पर बच्चों ने उनकी हर कही बात को गौर से सुन जहन में उतारने का संकल्प लिया। मौके पर प्रधान्याध्यापक मो. गफ्फार, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी समेत अन्य मौजूद थी। 






Post a Comment

Previous Post Next Post