बढ़ती महंगाई भ्रस्टाचार व पुलिसिया जुल्म को लेकर जमकर किया विरोध

 

सलखुआ प्रखंड के मुख्य गेट पर शुक्रवार को बढ़ती महंगाई, पुलिसिया जुल्म सहित लोगों की समस्याओं को ध्यान में रख सीपीआई कै सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा अंचल मंत्री उमेश चौधरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय विशाल प्रतिरोध एवं आमसभा का आयोजन कर आवाज बुलंद किया। इस दौरान सेकड़ों महिला पुरुष की सभा मे भीड़ जुटी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि महंगाई, आसमान छू रहा है, आये दिन भ्रष्टाचार चरम पर है। सलखुआ और चिड़ैया थाना के पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्र की जनता पूरी तरह से तंग तबाह हो चुकी है। बीते पूर्व सितुआहा गांव की घटना व पुलिस की कार्यशैली से आम लोग को काफी समस्या हुई जो बहुत ही निंदनीय है। साथ ही कहा कि पुलिस गलत मानसिकता से घरों में दारू खोजने के बहाने गरीबों व आमलोगों को भी परेशान करती है।साथ ही भूमिहीनों को बासगीत की जमीन खरीदने एवं घर बनाने के लिए निर्धारित राशि उपलब्ध कराई जाए, भूमिहीनों को 10 डेसिमल



बास जमीन पर्चा - जिनको पर्चा है उनको कब्जा दिलाई जाए, सभी भूमिहीनों को अभियान बसेरा 02 के तहत पर्चा दिया जाए


* जन कल्याणकारी योजनाओं को सर जमीन पर लागू किया जाए बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाई जाए, महिलाओं दलितों कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों पर हमला बंद हो मनरेगा में 200 दिन काम और 600 दैनिक मजदूरी दो 60 वर्ष पूरा करने वाले सभी गरीबों को रू० 5000 मासिक पेंशन दो गलत बिजली बिल का निष्पादन शिविर लगाकर किया जाए एवं बीपीएल परिवारों को बिजली काटने की प्रक्रिया बंद किया जाए 



* आधार को आधार बनाकर गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ से वंचित करने की साजिश पर रोक लगे, प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का सरकार उचित व्यवस्था करें। हमारा राज्य पंचायत से लेकर सत्ता के शिखर पर बैठे लोगों तक हर स्तर पर भ्रष्टाचार की मार से कराह रहा है। प्रखंड-अंचल कार्यालय भ्रष्ट पदाधिकारी दलाल और बिचौलियों के संगठित लूट से आम जनों का काम नहीं हो पा रहा मौके पर अमर कुमार पप्पु (सहायक जिला मंत्री), का० उमेश चौधरी (अंचल मंत्री), का० सुरेन्द्र महतो (जिला नेता), का० सच्चिदानन्द राम, कॉ० रामशरण यादव, का० टुनटुन चौधरी, का० रामाशिष सादा, का० राजाजी भगत,

Post a Comment

Previous Post Next Post