Journalists protested against the repressive action of Banma police.


सहरसा:-  पुलिस के दमनात्मक कार्यवाई से आहात बनमा ईटहरी के पत्रकारों ने पुलिस के विरूद्ध प्रखंड मुख्यालय पर शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना दिया है.धरने को सहरसा के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे पत्रकारों ने थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के कार्यशैली की तिखी निंदा करतें हुएं थाना को माफिया और दलालों से मुक्त करने को लेकर जमकर बरसे है.


●क्या कहा पत्रकारों ने 

   पत्रकारों ने कहा कि बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने का दुस्साहस किया गया है जो काफी निंदा का विषय है. बगैर जांच के पत्रकारों पर झूठा मुकदमा यह कहां का न्याय है? पत्रकारों ने जिले के एसपी डीआईजी से इस मामले के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.


बीडीओ को मांग पत्र देतें पत्रकार संघ

●खबर छापने पर पत्रकारों को मिली जान से मारने की धमकी

  बताते चलें की बीतें 12 अगस्त को विभिन्न अखबारों में बनमा ईटहरी थाना से संबंधित एक समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें बनमा ईटहरी थाना में मिथुन कुमार के द्वारा बिचोलिया के रूप में थाना काम किया जाता है और थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के साथ मिथुन कुमार गहरा का सबंध है. इससे सबंधित प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था.इसी समाचार को लेकर थानाध्यक्ष आग बबूला हो गयें और बिचोलिया मिथुन कुमार के नाम से हमलोगों पर झुठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया जिसका कांड संख्या 73/24 है. इस प्राथमिकी में कहा गया है कि हमलोगों ने मिथुन कुमार नामक व्यक्ति से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. और बनमा ईटहरी प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न अखबारों में काम करने वालें पत्रकारों पर मनगढंत आरोप लगाकर तकरीबन कुमोद सिंह,आशीष कुमार, राजेश रंजन,गोलु ठाकुर गुलशन, बिमलेश भारती,राजा कुमार, जयकांत कुमार कुल सात पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कर भारत के चौथा स्तभ पर बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के द्वारा जोड़दार प्रहार किया गया है.साथ ही भष्ट्राचार और सच्चाई के प्रति पत्रकारों को खामुश कराने की भरपूर कोशिश भी किया गया है.जिला संघ के सभी पत्रकारों ने एसपी, डीआईजी से मांग करतें जो पत्रकारों पर झुठा मुकदमा दर्ज किया गया है उसकों लेकर एक विशेष टीम का गठन कर इसकी जांच कराने,थाना में लगें सीसीटीवी फुटेज पिछले छह माह का खंगालने इसके साथ कथाकथित बिचोलिया मिथुन कुमार और थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार का मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगालने और मिथुन कुमार का आचरण के बारे में भी पता लगाया जाएं ताकि सच्चाई बाहर आ सके.और जो भी जांच कर्म में जो लोग भी दोषी पाएं जाएं उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएं और अगर जांच के क्रम में पुलिस पदाधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें बरखास्त कर विभागीय कार्यवाई करने को कहा है.जिले के सभी पत्रकारों ने कहा कि बनमा ईटहरी पत्रकार के ऊपर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सारी जवाब दे ही थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार की होगी.पत्रकारों पर किया गया झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग कर दी है. बताते चलें कि तकरीबन 4 घंटा धरना प्रदर्शन पर बैठने के बाद कुछ राजनीतिक दलों का भी सहयोग मिला और उन्होंने भी पत्रकारों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग के साथ-साथ थाना अध्यक्ष के निलंबन की मांग की है.

●ये पत्रकार हुएं धरना में शामिल

प्रखंड के सिमरी बख्तियारपुर से हिन्दुस्तान से राजेश कुमार,महेंद्र प्रसाद,बिमलेश भारती,संतोष कुमार,दैनिक जागरण से मिथिलेश कुमार, इकराम आलम,राजेश कुमार रंजन,विजय कुमार सिंह,प्रभात खबर से राजेश कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह,छतरी कुमार, अमीत राठौड़,आशीष कुमार,ध्यानी कुमार,दैनिक भास्कर से विनोद कुमार सिंह,गोलु ठाकुर गुलशन,आशीष कश्यप, राकेश कुमार,राष्ट्रीय सहारा से रौशन कुमार, सुभाष कुमार,चंदन कुमार, जयकांत कुमार,दैनिक कोशि समाचार के पत्रकार कुमोद सिंह,अंग भारत के पत्रकार राजा कुमार,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से शौकत अली,शिवम कुमार शांती,निरंजन कुमार,बलराम कुमार, आकिब जावैद,उत्तम कुमार के साथ-साथ जदयू से रमेशचंद्र यादव,आरजेडी से अमरेंद्र यादव,सीपीआई से ओमप्रकाश नारायण, विजय यादव,उमेश पोद्दार, एलजेपी से भवेश यादव ,अमरेंद्र कुमार यादव,कांग्रेस के निरज कुमार निराला ने भी समर्थन दिया है.

पत्रकारों से वार्ता करते डीएसपी


●डीएसपी ने क्या कहा

   इस पूरे प्रकरण में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले पर पुलिस अध्यक्ष पैनी नजर रखे हुए है और वह खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.एक विशेष टीम गठित की जा रहीं है.जांच कर करवाई की जाएगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post