●बनमा ईटहरी में पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा है सवाल।
बनमा ईटहरी-
बनमा पुलिस की तानाशाही का सिकार हुए युवा की मां ने आरक्षी अधीक्षक सहरसा को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में बनमा गांव निवासी युवक प्रसांत कुमार की मां नीता देवी ने कहा है कि मेरा बेटा तीन अगस्त शनिवार को गांव में ही एक नास्ते की दुकान पर नास्ता कर रहा था। तभी शादे लिवास में थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार पहुंच गए और मेरे बेटे को कहा तुम यहा क्या कर रहे हो, प्रशांत ने बताया मैं नास्ता कर रहा हूं इतना कहते दरोगा ने कालर पकर कर दुकान में ही मारपीट शुरू कर दिया। जिससे मेरा बेटा जमीन पर बेहौस होकर गिर गया और बेहोसी की हालत में छोड़कर बाईक से निकल गए। दुकानदार द्वारा जानकारी मिलने पर पहुंची तो बच्चे को उठाकर तेलियाहाट बाजार स्थित एक नीजी अस्पताल में ईलाज कराया। पुलिस की इस कार्यशैली से अब लोगों को घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है। इसकी सिकायत थाना में करने के बाद किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने से एसपी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।