होम्योपैथी महाकुंभ 2024 का सम्मेलन दुबई के बुर्ज अल अरब 7 स्टार होटल में किया गया जिसमें खगड़िया के दो होम्योपैथी चिकित्स डॉ शशि शेखर कुमार मोहद्दीपुर और डॉक्टर रवि कुमार रवि महेशखूंट को सम्मानित किया गया।
20 साल बाद भारतीय होम्योपैथी चिकित्सा के महाकुंभ का नितीश दुबे ने प्रतिनिधित्व किया होम्योपैथी महाकुंभ सम्मेलन दुबई में 14 जुलाई को होम्योपैथिक चिकित्सा जगत के जाने माने देश विदेश के कई नाम चिन चिकित्सक ने मंच साझा किया।
पिछले सबमिट में देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने कहा था की आने वाले 20 साल बाद भारतीय चिकित्सा पद्धति के इतिहास में होम्योपैथी चिकित्सा की एक अलग पहचान होगी
दुबई में सम्मान पाने वाले होम्योपैथिक चिकित्स डॉ शशि शेखर ने बताया कि वर्ल्ड होम्योपैथी समिट 2 का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया था जिसमें भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देश से पहुंचे होम्योपैथी चिकित्सकों को प्राइड ऑफ़ होमियोपैथी अवार्ड से सम्मानित किया गया
मंच पर ये सभी रहे मौजूद
इस आयोजन में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल साथ जयसूर्या डॉ रामजी भारत सरकार के पूर्व मंत्री अश्वनी कुमार चौबे अनुपम खेर सांसद मनोज तिवारी कवि कुमार विश्वास अफ्रीकी क्रिकेटर जोटी रेट्स एवं देश विदेशी कई नाम चिन हस्ती मंच पर उपस्थित थे
डॉ रवि कुमार ने बताया कि
https://youtu.be/zHHC9M1oepU?si=vzBKbhVAKgI99ch3दुनिया के पहले फर्स्ट वर्ल्ड होम्योपैथी