मधेपुरा लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगाई


 मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव लोकसभा चुनाव जीते। आरजेडी के चंद्रदीप को डेढ़ लाख से अधिक वीटो से हराया

मधेपुरा :- मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव लोकसभा का चुनाव जीत गये हैं। उनकी जीत से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।  दिनेश चंद्र यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमर पड़ी। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।  एवं बधाइयां दिया



मधेपुरा लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगाई है ,करीब डेढ़ लाख से अधिक वोट से किया जीत दर्ज


मधेपुरा लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव का सीधा मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी डॉ कुमार चंद्रदीप से था। जदयू उम्मीदवार को 6 लाख 40 हजार 649 बोट मिले जबकि आरजेडी के चंद्रदीप को कुल 4 लाख 66 हजार 115 मत हासिल  हुआ। मधेपुरा में टोटल आठ केडिडेट मैदान में थे। इस सीट पर तीसरा चरण में 7 मई को  वोटिंग हुई थी 58.29 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 

 मीडिया से बात करते हुए दिनेश चंद्र यादव ने कहा की विकास के  नाम पर लोगों ने  बोट किया है। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोगों की हर उम्मीद पर  हमेशा खरा उतरने का काम करेगें। जो विकास  का काम रुका हुआ है  उसे पूरा करेंगे।  साथ ही सभी मधेपुरा वासियों को जीत की बधाई दिया 

Shivam kumar shanti 

NRM SAHARSA 

Post a Comment

Previous Post Next Post