बनमा इटहरी पौने दो करोड़ की राशि से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क की सड़क में अनियमितता

 बनमा ईटहरी




सहरसा:- बनमा Ithari  रसलपुर में पौने दो करोड़ की राशि से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क की सड़क में संबेदक के द्वारा बरती गई अनियमितता के बिरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विभाग एवं संवेदक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के माध्यम से उच्चाधिकारी से निर्माणाधीन सड़क की जांच का मांग किया। प्रदर्शनकारियों में विजय शर्मा, जगलाल शर्मा, सुरेश शर्मा, जलधर शर्मा, हरीलाल शर्मा, अजय शर्मा, रंजीत शर्मा, गुड्डू कुमार, विजय शर्मा, विमला देवी, लाखो देवी, फुलेस्वरी देवी, काला देवी, मीरा देवी, अनिता देवी, रूबी देवी दिलीप शर्मा, विकास गोस्वामी, कृपाल शर्मा, जीरो दास, सनोज शर्मा, कैलाश शर्मा अन्य ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी सड़क में संबेदक के द्वारा मिट्टी कम डालकर सड़क को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संबेदक के द्वारा शर्मा टोला गांव में लगभग 200 मीटर तक पीसीसी ढलाई किया गया। जिसमें गुणवत्ता का खयाल नही रखा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लोकल बालू, गिट्टी एवं सीमेंट का उपयोग किया गया है, जब मुंसी को सही से काम करने को कहा गया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मुंसी ने कहा की भागो यहाँ से नही तो मारकर यही गाड़ देंगे। सड़क का कार्य पूर्ण होने को है लेकिन अभी तक एक भी विभाग के पदाधिकारी यहां झांकने तक नही आये जिससे यही प्रतीत होता है कि सभी पदाधिकारी संवेदक से मोटी रसूख लेकर कुम्भकर्ण के निंद्रा में सो गए है। जिसका परिणाम यह है कि सड़क बने तीन दिन भी नही बिता है कि सड़क जगह जगह फटने लगा है। सड़क बनाने का उद्देश्य यह था कि मुख्य सड़क से शर्मा टोला मुरली को जोड़ा जाए ताकि शर्मा टोला के लोगों को बाढ़ के समय मे आवागमन करने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े लेकिन सड़क का हाल देखकर ऐसा नही लग रहा है कि सड़क के बनने से बाढ़ में लोगों को इस सड़क फायदा होने वाली है। सड़क में जितना मिट्टी देना था उतना मिट्टी नही दिया गया जिससे सड़क की उंचाई नहीं हो पायी है। सड़क बनने के बाद भी बाढ़ के समय में सड़क पानी में डूब जाएगा। पंचायत योजना से पुर्व में बनी छतिग्रस्त पीसीसी ढ़लाई के दोनों किनारे मिट्टी खोदकर नया ढलाई किया जा रहा है। ताकि जांच के दौरान सड़क में मेटेरियल की मात्रा ज्यादा दिखे। साथ ही पुलिया में भी गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा है जो संबेदक के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति ही माना जाएगा। समय रहते निर्माणाधीन सड़क की निगरानी उच्च पदाधिकारियों के द्वारा नहीं किया गया तो हम लोगों को परेशानी सब दिन बनी रह जाएगी। करीब सबा दो करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य एक दिसम्बर 2023 को संवेदक के द्वारा शुरु किया गया। सड़क को 14 जून 2023 को स्वीकृति मिलने के बाद शिलान्यास किया गया था। लेकिन बाढ़ के कारण सड़क नहीं बन पायी, लगातार स्थल निरीक्षण के बाद दिसम्बर 23 से सड़क का निर्माण कार्य शुरुआत किया गया है। जो एनएच 107 हनुमान मंदिर समशान घाट से शर्मा टोला को जोड़ेगी। जिसकी प्राकृलित 292.329 लाख की लागत से करीब 1 किलोमीटर 582 मिटर है तो वहीं चौड़ाई 12 फिट होगी।

लेकिन निर्माणाधिन सड़क किनारे से सूचना पट्ट को भी तोड़ कर हटा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post