दरभंगा कुशेश्वरस्थान केवट गामा पंचायत के रामजानकी ठाकुरबारी केवट गामा में राम प्रिय दास जी महाराज के तत्वाधान में 17 मई 2024 से सीताराम महायज्ञ का आयोजन होगा जिसको लेकर के संतों एवं ग्रामीणों ने बैठक किया
यह बातें केवट गामा पंचायत के सरपंच बवन दास ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त महायज्ञ का शुभारंभ 16 मई को विशाल कलश सौभा यात्रा के साथ 10 बजे दिन से सुरु होगा 17 मई से 25 मई तक राम कथा दिन के 4 बजे 7 बजे तक एवं रासलीला रात्री के 10 बजे से जानकी नवमी तिथि से होगा
सीता राम महायज्ञ का यज्ञ मंडपइस दिन का मिथिला वासी को हमेशा इंतजार रहता है क्योंकि इसी दिन जनक नंदिनी जानकी सीता जी का प्रादुर्भाव हुआ था इस महायज्ञ में श्री राम कथा वृंदावन का सुप्रसिद्ध रासलीला रामलीला अनेकों कलाकारों के द्वारा भजन संध्या एवं 1100 कलश शोभायात्रा के साथ शुरू किया जाएगा और 9 दिन तक कार्यक्रम होगा मौके पर उपस्थित थे स्थानीय महंत भीखो दास, बृहस्पति दास ,कारीदास ,सरपंच बवन दास , रामबली राय , बैजनाथ मुखिया, परवीन यादव, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे