खगड़िया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और सलखुआ क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल दिखा।सुबह छह बजे से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लाइन में खड़े हो गये और सात बजने का इंतजार करते रहे। सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह लगातार कायम है ।अनुमंडल के सभी बूथों पर प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करवा रही है।लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना भागीदारी देने के लिए बुजुर्ग, युवा और महिलाओ मे खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके अलावा पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी जोश देखा गया।
बात करे सुरक्षा की तो मतदान को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस वालों की तैनाती की गयी थी। सभी बूथों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बलो के जवान को तैनात किया गया है।एसडीओ अनीषा सिंह और एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर द्वारा विभिन्न मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया।
वोटिंग के लिए मौसम हुआ खुशगवार
लोकतंत्र के महा पर्व पर मंगलवार को मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मतदाताओं को इंद्रदेव गर्मी से बचाने के लिए लंबी हवाओ के बीच ठंड का एहसास हो रही है। ताकि लोकतंत्र के प्रहरियों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़े। सुबह के समय से ही मौसम तरोताजा है.दोपहर से पहले मतदान करने वाले गर्मी का सामना किए बगैर मतदान कर रहे हैं। खगड़िया के निवर्तमान वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने भी अपने मतदान केंद्र पर मतदान किया।
डीएम एसपी ने मतदान केंद्र का लिया जायजा
जिलाधिकारी वैभव चौधरी पुलिस अधीक्षक ने सहरसा जिले के विभिन्न मतदान केदो का लिया जाएगा वही 76 सिमरी बख्तियारपुर :: 167, 168 उर्दू मध्य विद्यालय, चकमका,माठा चौक, सलखुआ SST चेक पोस्ट,,:: 354 मध्य विद्यालय, माठा, सलखुआ,74 सोनवर्षा :: 209, 210 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, गोंदराम, सोनवर्षा,77 महिषी :: 98 पंचायत भवन फेकराही, नौहट्टा सहित मधेपुरा जिले के विभिन्न केंद्र का जायजा लिया।