दरभंगा: इंटरनेशनल नर्सेज डे के अवसर पर अपोलो नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दरभंगा से
अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डायरेक्टर तकवीम अकतर व कॉलेज के प्राचार्य पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
चिकित्सक को भले ही भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन नर्स की सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जा सकती है. जिस समय मरीज अथाह दर्द में होता है, उस समय में नर्स की सेवा न सिर्फ उसे राहत प्रदान करती है. बल्कि असाध्य मरीजों की सेवा चिकित्सा में भी यह बढ चढ़ हिस्सा लेती हैं. यहीं कारण है कि नर्स की त्याग, तपस्या और सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हम सभी नर्सेज के भविष्य की कामना करते हैं. इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि वें नाइटिंगेल की जीवनी से सीख लेकर आगे कार्य करेंगी. मौके पर नर्सिंग कॉलेज के सभी छात्रों के साथ कमल कुमार, विनय कुमार, बाबुल कुमार , आदित्य कुमार, सुभम, हिमांशु, बर्षा आदि मौजूद रहे.