*प्रगति कोचिंग सेंटर सलखुआ बाजार के छात्रों ने मारी बाजी*
Salkhua:- प्रखंड का एक ऐसा संस्थान जहां के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
सहरसा : के सलखुआ प्रखंड ने पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रगति कोचिंग सेंटर के बच्चों ने दसवीं कक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो सलखुआ प्रखंड का नाम रोशन क्या है। परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों में खुशी देखी गई। ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने अपनी करी मेहनत से सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। छात्रों ने सफलता का श्रेय बच्चों ने माता-पिता के साथ प्रगति कोचिंग संस्थान को दिया।
विगत 18 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले प्रगति कोचिंग सेंटर के इस बार 40 में 40 छात्र एवं छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल किया है। रविवार को प्रगति कोचिंग सेंटर के प्राचार्य विजय कुमार सफल छात्र को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी। सफलता हासिल करने वाले छात्रों में गोलू कुमार 413, सुभलेश कुमार 406, प्रेमांशु कुमार 402,जवाहर कुमार 396,सपना कुमारी 367,साक्षी कुमारी 364,वंदना कुमारी 359,पूजा कुमारी 359,अंजली कुमारी 322,मधु कुमारी 340,सन्नी प्रिया 354,सपना कुमारी 333,पार्वती कुमारी 323,मनखुश कुमार 348,निशु कुमारी 324,मनीषा कुमारी 307,छोटू कुमार 300,अंकित कुमार 334,अंशु कुमारी 327, कोमल कुमारी 360,मनीष कुमार 333, अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।