*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट वाहन चेकिंग में बारीकी से डिग्ग हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की*
किशनगंज के टेढ़ागाछ पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टेढ़ागाछ प्रखंड के थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर शुक्रवार को टेढ़ागाछ थाना पुलिस के द्वारा गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने थाना क्षेत्र के दो पॉइंट रामपुर चौक एवं प्रखंड कार्यालय के सामने बेरिकेडिंग कर वाहनों की डिक्की ड्राइविंग लाइसेंस कागजात की सघन वाहन जांच की न टेढ़ागाछ कालियागंज मुख्य सड़क समेत सभी मुख्य सड़क विभिन्न चौक-चौराहो पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया
इस दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।इस मौके पर थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर सूत्रों के माध्यम से नजर रखी जा रही है।क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है।ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान दिलीप कुमार गोपाल कृष्णा पटेल सहित सशस्त्र बल व चौकीदार मौजूद रहें।